Psychology Quiz 6

मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए निम्न में से कौन सी व्यूह रचना कार्य करेगी ?
कार्यों को मूर्त रूप से समझना
विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना
सहायता के लिए बाहर से संसाधनों को प्राप्त करना
स्व-अध्ययन के अवसर प्रदान करना
नृत्य,ड्रामा एवं शिल्पकला का प्रयोग किया जाता है -
विशिष्ट गुणों के विकास हेतु
व्यक्तित्व को ढालने के लिए
दबी एवं बर्दाश्त न कि जा सकने वाली अंतर्नोद के प्रगटीकरण हेतु
इनमें से सभी
वर्तनी,वाचन एवं गणना में कठिनाई ,सामान्य,बुद्धि एवं अच्छी अनुकूल नात्मक योग्यता विशेषता है -
धीमी गति से सीखने वालों की
सामान्य/औसत अधिगमकर्ता की
मानसिक रूप से पिछड़े बालको की
अधिगम निर्योग्य बालकों की
फ एवं व, म एवं न अक्षरों की ध्वनियों में अंतर न कर पाना, अधिगम की समस्या सम्बन्धित है -
अवधान केन्द्रण की
स्मृति की
प्रत्यक्षीकरण
उपरोक्त सभी
नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालको का अधिकार, 2009 के अन्तर्गत,किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिए नहीं लगाया जा सकता ?
दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में
आपदा राहत कार्य में
चुनाव संबधित कार्य में
पल्स पोलियों कार्यक्रम में
योगात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है
समय विशेष विभिन्न कार्यों पर एक विद्यार्थी ने कितना अच्छा निष्पादित किया है, का पता लगाना
अधिगम को सुगम बनाना व ग्रेड प्रदान न करना
ऐसे विद्यार्थी का पता लगाना जो अपने साथियों के समकक्ष संप्राप्ति में कठिनाई अनुभव कर रहा है
अगली इकाई के अनुदेशन से पूर्व प्रगति का पता लगाना
राजू खरगोश से डरता था। शुरू में खरगोश को राजू से काफी दूर रखा गया। आने वाले दिनों में हर रोज खरगोश और राजू के बीच की दूरी कम कर दी गई । अंत में राजू की गोद में खरगोश को रखा गया और राजू खरगोश से कहने लगा । यह प्रयोग उदाहरण है-
प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धांत का
शास्त्रीय अनुबंध का
क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत का
उपरोक्त सभी
संज्ञानात्मक विकास में वंश क्रम निर्धारित करता है
मस्तिष्क जेसी शारीरिक संरचना के मूलभूत स्वभाव को
शारीरिक संरचना के विकास को
सहज प्रतिवर्ती क्रियाओं के अस्तित्व को
इनमें से सभी
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
जो अध्यापक यह विश्वास करता है की विकास प्रकृति की वजह से होता है, वह अनुभव प्रदान करने को महत्त्व नहीं देता
प्रारंभिक अनुभव महत्वपूर्ण होते हैं और अध्यापक का हस्तक्षेप भी महत्वपूर्ण होता है
प्रारंभिक जीवन की नकारात्मक घटनाओं के प्रभाव से कोई भी अध्यापक बचाव नहीं कर सकता
व्यवहारात्मक परिवर्तन के संदर्भ में विकास वातावरणीय प्रभाव के फल स्वरूप होता है
बहिर्मुखी विद्यार्थी अंतर्मुखी विद्यार्थी से किस विशेषता के आधार पर भिन्न होता है?
मजबूत भावनाएं, पसंदगी एवं नापसंदगी
मन ही मन परेशान होने की अपेक्षा अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है
अपने बौद्धिक कार्यों में डूबा रहता है
बोलने की अपेक्षा लिखने में बेहतर
0
{"name":"Psychology Quiz 6", "url":"https://www.quiz-maker.com/QS5UM0NVR","txt":"मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए निम्न में से कौन सी व्यूह रचना कार्य करेगी ?, नृत्य,ड्रामा एवं शिल्पकला का प्रयोग किया जाता है -, वर्तनी,वाचन एवं गणना में कठिनाई ,सामान्य,बुद्धि एवं अच्छी अनुकूल नात्मक योग्यता विशेषता है -","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker