Hindi

निम्नलिखित में से कौन सा श्रवण कौशल शिक्षण का उद्देश्य है?
निम्न सभी
छात्रों को साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेने व सुनने के लिए प्रेरित करना
श्रुत सामग्री के विषय के महत्वपूर्ण एवं मर्मस्पर्शी विचारों भावों एवं तथ्यों का चयन करने की क्षमता प्रदान करना
विद्यार्थियों को में ध्वनियों, शब्दों का शुद्ध उच्चारण तथा स्वर्, गति, लय और प्रवाह के साथ पढ़ने की योग्यता विकसित करना
हिंदी भाषा शिक्षण में शैक्षिक उपचार का प्रमुख उद्देश्य है?
शैक्षणिक कठिनाइयों एवं दोषों का निवारण
बच्चों में अच्छी आदतों का विकास करना
बालकों की अशुद्धियों का निराकरण
कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन सा स्वरा गम उच्चारण दोष का उदाहरण है?
'स्नान' को 'अस्नान् ' कहना
'अमृत ' को ' अम्रीत' कहना
' बृजेन्द्र' को बढ़ाकर ' बरजेंदर ' कहना
' क्षत्रिय ' को ' छत्री ' कहना
निम्नलिखित में से कौन सा मौखिक अभिव्यक्ति का महत्व नहीं है?
भाषा की शिक्षा मौखिक भाषा से प्रारंभ होती है
मौखिक भाषा के द्वारा नई-नई जानकारियां मिलती है भले ही यह विचारों के आदान - प्रदान से सहायक नहीं हो
अशिक्षित व्यक्ति बोलचाल के द्वारा ही ज्ञान अर्जित करता है
रोजमर्रा के कार्यकलापों में मौखिक भाषा प्रयुक्त होती है
सतत और व्यापक मूल्यांकन मुख्य रूप से................. पर बल देता है।
बच्चों के सुधार के लिए लगातार परीक्षण करने पर
कमजोर अयोग्य विद्यार्थियों को उच्च स्तर पर प्रोन्नत करने के लिए
बच्चे के व्यवहार का सतत अवलोकन करने के लिए
मस्तिष्क, हृदय और हाथ की शिक्षा पर
भाषा कौशलों के संदर्भ में कौन सा कथन उचित है
भाषा कौशलों के विकास मैं अभ्यास की अपेक्षा भाषिक नियमों का ज्ञान जरूरी है
बच्चे केवल सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशल क्रम से ही सीखते हैं
भाषा के चारों कौशल परस्पर अंत: संबंधित है
विद्यालय मैं केवल 'पढ़ना " "लिखना " कौशलों पर ही बल देना चाहिए
एक बहू सांस्कृतिक कक्षा में आप एक भाषा शिक्षक के रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे?
बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर देना
स्वयं शुद्ध भाषा प्रयोग
बच्चों को व्याकरण सिखाना
पाठ्य पुस्तक के प्रत्येक पाठ को भलीभांति समझाना
हिंदी की कक्षा में प्राय: हिंदीतर भाषी बच्चे हिंदी सीखने में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हैं, क्योंकि--
हिंदी बहुत कठिन भाषा है
प्राय: हिंदी और उनकी मातृभाषा की संरचना में अंतर होता है
हिंदी सीखने के प्रति उनमें रुचि होती है
वे मन लगाकर हिंदी नहीं सीखते
"बोलना" कौशल में महत्वपूर्ण है
संदर्भ एवं स्थिति के अनुसार अपनी बात कर सकता
मधुर वाणी
अलंकारिक भाषा का प्रयोग
स्पष्ट एवं शुद्ध उच्चारण
किस प्रकार के प्रश्न बच्चों की भाषागत समझ का आकलन करने में अधिक सहायक नहीं होते?
कल्पना परक प्रश्न
चिंतन परक प्रश्न
पाठ पर आधारित तथ्यात्मक प्रश्न
अनुमान परक प्रश्न
0
{"name":"Hindi", "url":"https://www.quiz-maker.com/Q4P2XXG2C","txt":"निम्नलिखित में से कौन सा श्रवण कौशल शिक्षण का उद्देश्य है?, हिंदी भाषा शिक्षण में शैक्षिक उपचार का प्रमुख उद्देश्य है?, निम्नलिखित में से कौन सा स्वरा गम उच्चारण दोष का उदाहरण है?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker