बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

सिखने के लिए विषय सामग्री का स्वरुप होना चाहिए ?
कठिन से सरल
सरल
सरल से कठिन
कठिन
' सीखना विकास की प्रक्रिया है' कथन किसके द्वारा कहा गया ?
योकम
सिम्पसन
डॉ. मैके
वुडवर्थ
सम्प्रेषण से आशय है ?
मनोरंजन
इच्छा पूर्ति
विचारो का आदान प्रदान
उपरोक्त सभी
निम्न में से व्यक्तिगत विभिन्नता के प्रकार है ?
शारीरिक विभिन्नता
मानसिक विभिन्नता
संवेगात्मक विभिन्नता
निम्न सभी
" अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोच्च राजमार्ग है " अभिप्रेरणा के बारे में यह कथन है ?
गिल्फोर्ड का
बनार्ड का
गुड का
स्कीनर का
व्यक्तिगत विभिन्नता का आधार भुत कारण है?
वंशानुक्रम
जाति, प्रजाति, देश,
आयु व बुद्धि
लिंग भेद
Persona शब्द का लेटिन भाषा में अर्थ होता है ?
व्यक्ति के आन्तरिक गुण
बाहरी रंग रूप या नकली चेहरा
व्यक्ति के बाह्य गुण व आन्तरिक गुण
निम्न सभी
अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है ?
अवलोकन विधि द्वारा
मनोविश्लेषण विधियों द्वारा
आत्मकथा द्वारा
साक्षात्कार द्वारा
पर्सनेलिटी शब्द की व्युत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है ?
पर्सोनी
परसोना
पर्सनल
परसेनी
बुद्धि लब्धि शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया ?
कैली
बर्ग
बिने
थोर्नडाईक
0
{"name":"बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र", "url":"https://www.quiz-maker.com/QQXHWFP7B","txt":"सिखने के लिए विषय सामग्री का स्वरुप होना चाहिए ?, ' सीखना विकास की प्रक्रिया है' कथन किसके द्वारा कहा गया ?, सम्प्रेषण से आशय है ?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker