कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये क्विज और परखें अपना हेल्‍थ ज्ञान

1. कोरोना वायरस क्‍या है?
जीवाणु जनित संक्रमण
विषाणु जनित संक्रमण
मच्‍छर जनित रोग
वायु या जल जनित रोग
2. कोरोना वायरस की पहचान सबसे पहले किस देश में हुई?
अमेरिका
चीन
दक्षिण कोरिया
इनमें से कोई नहीं
3. कोरोना वायरस के लक्षण क्‍या हैं?
पेट दर्द
निमोनिया
तेज बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्‍कत
सांस फूलना
4. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर क्‍या करें?
शरीर पर गोबर का लेप करें और गोमूत्र पीएं
पैरासिटामॉल का सेवन करें
घरेलू उपचार करें
डॉक्‍टर के पास जाएं और जांच कराएं
5. कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें?
हाथों को साबुन व पानी से धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें
खांसते व छींकते समय टिश्‍यू पेपर या कोहनियों का इस्‍तेमाल करें
सोशल डिस्‍टेंसिंग और होम-क्‍वारंटाइन अपनाएं
उपरोक्‍त सभी
6. कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने का सही तरीका क्‍या है?
छींकने और खांसने के बाद हाथ धोएं
सार्वजनिक जगहों से लौटने के बाद हाथ धोएं
कम से कम 20 सेकेंड तक अच्‍छी तरह से हाथ धोएं
उपरोक्‍त सभी
7. कोरोना वायरस के प्रसार के दौरान मास्‍क किसे पहनने चाहिए?
संक्रमित व्‍यक्ति (खांसने और छींकने के दौरान)
हेल्‍थ वर्कर (संक्रमित व्‍यक्ति की देखभाल के दौरान)
संक्रमित एरिया में मौजूद स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति
उपरोक्‍त सभी
8. कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के नजरिए से क्‍या करें?
रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखें
आहार में फल, सब्जियां, डेरी प्रॉडक्‍ट और नट्स शामिल करें
रोजाना योग, प्राणायाम और व्‍यायाम करें
उपरोक्‍त सभी
9. कोरोना वायरस किस आयुवर्ग के लिए अधिक खतरनाक है?
बच्‍चे
वयस्‍क
वृद्ध
उपरोक्‍त सभी
10. कोरोना वायरस का उपचार कैसे किया जाता है?
लक्षणों के अनुसार दवा और देखभाल से
एचआईवी की दवाई से
कोरोना वायरस वैक्‍सीन से
इनमें से कोई नहीं
{"name":"कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये क्विज और परखें अपना हेल्‍थ ज्ञान", "url":"https://www.quiz-maker.com/QLRQXBX","txt":"1. कोरोना वायरस क्‍या है?, 2. कोरोना वायरस की पहचान सबसे पहले किस देश में हुई?, 3. कोरोना वायरस के लक्षण क्‍या हैं?","img":"https://cdn.poll-maker.com/52-1841746/big1-coronavirus-dictionary.jpg?sz=1200-00000019231000005300"}
Powered by: Quiz Maker