हाई ब्‍लड प्रेशर के बारे में सबकुछ जानने के लिए खेलें ये 5 मिनट का क्विज और बढ़ाएं अपना ज्ञान

1. हाई ब्‍लड प्रेशर क्‍या होता है?
ऐसी स्थिति जिसमें हृदय की धमनियों में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है।
एक ऐसी स्थिति जिसमें मानसिक तनाव बढ़ जाता है।
ऐसी अवस्‍था जिसमें शरीर की गति धीमी पड़ जाती है।
इनमें से कोई नहीं
2. हाई ब्‍लड प्रेशर के लक्षण क्‍या हैं?
तनाव होना, सिर में दर्द, सांसों का तेज चलना
सीने में दर्द, आंखों से धुंधला दिखना, पेशाब के साथ खून निकलना
नाक से खून निकलना, अनिद्रा, हृदय की गति का बढ़ जाना
इनमें से सभी
3. हाई ब्‍लड प्रेशर का कारण क्‍या है?
मोटापा, नींद की कमी, गुस्सा करना, मांसाहार का अधिक सेवन
तनाव लेना, ऑयली फूड का सेवन, किडनी रोग, थायरॉइड
शराब, सिगरेट, ड्रग्स आदि का नशा करने से
इनमें से सभी
4. हाई ब्लड प्रेशर से होने वाले खतरे क्‍या हैं?
हार्ट डिजीज और कोरोनेरी हार्ट डिजीज का खतरा
हार्ट फेल्‍योर का खतरा
एन्‍जिनिया होने की संभावना
इनमें से सभी
5. हाई ब्लड प्रेशर की जांच कैसे करते हैं?
यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट
हार्ट की ईसीजी
हार्ट या किडनी का अल्ट्रासाउंड
उपरोक्‍त सभी
6. हाई ब्लड प्रेशर की रोकथाम कैसे किया जाता है?
नियमित जांच, व्‍यायाम, सही खानपान और वजन कम कर
हाई बीपी की दवाई खाकर
सिर्फ आराम करने से
इनमें से कोई नहीं
7. हाई ब्‍लड प्रेशर का माप क्‍या होता है?
135/80 mmHg से अधिक
130/80 mmHg से अधिक
150/90 mmHg से अधिक
130/85 mmHg से अधिक
8. हाई ब्‍लड प्रेशर का दूसरा नाम क्‍या है?
हाइपरटेंशन
हार्निया
हाइपोथायरायडिज्‍म
इनमें से कोई नहीं
0
{"name":"हाई ब्‍लड प्रेशर के बारे में सबकुछ जानने के लिए खेलें ये 5 मिनट का क्विज और बढ़ाएं अपना ज्ञान", "url":"https://www.quiz-maker.com/QKWS1ZP1","txt":"1. हाई ब्‍लड प्रेशर क्‍या होता है?, 2. हाई ब्‍लड प्रेशर के लक्षण क्‍या हैं?, 3. हाई ब्‍लड प्रेशर का कारण क्‍या है?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker