Psychology Quiz 8

9 वर्ष के बालक की नैतिक तर्कना आधारित होती है
किसी कार्य के भौतिक परिणाम उसकी अच्छाई या बुराई को निर्धारित करते हैं
कोई कार्य सही होना इस बात पर निर्भर करता है कि उससे व्यक्ति की अपनी आवश्यकता पूर्ति होती है
नियमों का पालन करने के बदले मैं कुछ लाभ मिलना चाहिए
सही कार्य वह है जो उस व्यक्ति के द्वारा किया जाए जो अन्य व्यक्तियों को अपने व्यवहार से प्रभावित करता है
निम्न में से कौन सा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है
कृष्णा ने नृत्य का समय 1 घंटे से बढ़ाकर 2 घंटे कर दिया है
जॉन स्टुअर्ट मिल ने 12 वर्ष की उम्र मैं दर्शन का अध्ययन आरंभ कर दिया था
सुरेश ने तेजी से आधुनिक एवं प्राचीन ऐतिहासिक प्रवृत्तियों में सहसंबंध स्थापित करने में प्रगति की है
जगन ने ' श्वास लेने की प्रक्रिया ' में रुचि दिखानी आरंभ कर दी है
निम्न में से क्या एक प्रभावी प्रशंसा के रूप में अध्यापक के लिए कार्य करेगा?
विद्यार्थियों के अवधान को उनके कार्य से संबंधित व्यवहार पर केंद्रित करता है
विद्यार्थियों के वर्तमान कार्य निष्पादन को उनके समूह के अन्य साथियों के संदर्भ वर्णित करता है
विद्यार्थियों को उनकी योग्यताओं अथवा कार्य निष्पादन के महत्व की सूचना देता है
जब विद्यार्थी अपने व्यवहार को नियंत्रित नहीं कर पाते तो उन्हें सकारात्मक व्यवहारात्मक समर्थन प्रदान करता है
निम्न में से कौन सा उदाहरण अधिगम को प्रदर्शित करता है
हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादन करना
स्वादिष्ट भोजन देखकर मुंह में लार का आना
चढ़ना, भागना एवं फेंकना तीन से पांच वर्ष की अवस्था में
इनमें से सभी
निम्न में से कोनसा चिन्तन कि प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है
चित्र
प्रतीक एवं चिन्ह
मांसपेशिय क्रियाएं
भाषा
अतंर्वेयक्तिक बुद्धि को प्रदर्शित करने वाला व्यवहार है
दूसरे के अंतर्मन की इच्छाओं एवं मंशा का पता लगाना
मिलते जुलते संवेगो यथा उदासी एवं पछतावा में भेद कर पाना
दूसरों के विचारों एवं व्यवहारों को प्रभावित करने के लिए उनसे संबंधित जानकारी का उपयोग करना
दूसरे के मूड को भांप जाना
निम्न में से कौनसी व्यूह रचना / अभिप्रेत लैंगिक अतंरो को मद्देनजर रखते लैंगिक समता की भावना के विपरीत है?
विद्यार्थियों को बताए कि रूढ़िबद्ध विषयों में सफलता हासिल कर सकते है
प्रारंभिक विद्यालयी वर्षो में लड़के एवं लड़कियों में शारीरिक एवं नामक कौशलों के विकास की संभाव्य क्षमता होती है
लड़कों को समस्याओं के समाधान और विश्व पर नियंत्रण रखने के लिए उनकी योग्यता पर उनको आत्मविश्वास विकसित करने के लिए सहयोग प्रदान करें
लड़के एवं लड़कियों दोनों को कम आक्रामक एवं एक दूसरे के साथ अंतः क्रिया करने के समस्त सामाजिक तरीकों को सिखाया जाए
एक अध्यापक किसी भी समूह में समुदाय आधारित व्यक्तिगत विभिन्नताओं को समझ सकता है
आंखों के संपर्क के आधार पर
बुद्धि के आधार पर
भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर
गृहकार्य के आधार पर
सृजशीलता के पोषण हेतु एक अध्यापक को अपने विद्यार्थियों को रखना चाहिए
कार्य केंद्रित
लक्ष्य केंद्रित
कार्य केंद्रित एवं लक्ष्य केंद्रित
पुरस्कार प्रेरित
निम्न में से कौनसी विशेषता सामाजिक रूप से वंचित वर्गके विद्यार्थियों की नहीं है
बालको की देखभाल के अनुभव उन्हें स्कूल के लिए प्रभावशाली ढंग से तैयार नहीं करते
नियमित स्वास्थ्य सम्बन्धी देखभाल नहीं मिलती
व्यापक एवं विविध अनुभव को प्राप्त करने का मौका नहीं मिलता
विद्यालय में अच्छा करने के लिए अभिप्रेरित नहीं किया जाता
0
{"name":"Psychology Quiz 8", "url":"https://www.quiz-maker.com/QAGWYX5K7","txt":"9 वर्ष के बालक की नैतिक तर्कना आधारित होती है, निम्न में से कौन सा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है, निम्न में से क्या एक प्रभावी प्रशंसा के रूप में अध्यापक के लिए कार्य करेगा?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker